करंट की चपेट में आकर किशोर की मौत
क्षेत्र के गांव बरसोली में रविवार को खेत में कार्य कर रहे 16 वर्षीय किशोर की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई । आनन फानन में परिजन किशोर को उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुँचे । जहाँ चिकित्सक ने किशोर को मृत घोषित कर दिया । किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।
गांव बरसोली निवासी बासु पुत्र राजू 16 वर्ष रविवार की सुबह खेत पर कार्य कर रहा था । कार्य करने दौरान किशोर करंट की चपेट में आ गया । जिससे किशोर की मौके पर मौत हो गई । परिजनों किशोर को उपचार हेतु सीएचसी सिकंदराराऊ लेकर पहुँचे । जहाँ चिकित्सक ने किशोर को मृत घोषित कर दिया । किशोर की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया । परिजन किशोर के शव को घर वापस ले गए ।



एक टिप्पणी भेजें