सड़क के किनारे पड़ा मिला मजदूर युवक का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

 सड़क के किनारे पड़ा मिला मजदूर युवक का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सिकंदराराऊ 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट जयदेव नगर के सामने सड़क किनारे एक मजदूर युवक का शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

रविवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव हाथरस रोड स्थित जयदेव नगर के सामने सड़क किनारे पड़ा मिला। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई । प्रदीप कुमार पुत्र बालकिशन निवासी गांव धर्मपुर नगरिया पट्टी देवरी हसायन ने शव का शिनाख्त करते हुए कहा कि उसका भाई इंद्रजीत उम्र 28 वर्ष गत 15 अक्टूबर को बेलदारी का काम करने के लिए सिकंदराराऊ आया था । जब रात में घर नहीं पहुंचा तो तलाश किया गया। रविवार की सुबह 7:00 बजे पता चला कि उसका भाई इंद्रजीत सिकंदराराऊ में हाथरस रोड पर जयदेव नगर के सामने सड़क के किनारे मृत अवस्था में पड़ा मिला है। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2