गाड़ी में से तिरपाल काटकर 13 पेटी अंग्रेजी शराब चोरी

 गाड़ी में से तिरपाल काटकर 13 पेटी अंग्रेजी शराब चोरी

सिकंदराराऊ

गाड़ी में से तिरपाल काटकर 13 पेटी अंग्रेजी शराब चोरी हो गई। जिसकी रिपोर्ट गाड़ी चालक ने कोतवाली में दर्ज कराई है। 

 गाड़ी चालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 14 अक्टूबर को गाड़ी संख्या यूपी 14ft 4583 द्वारा सिंभावली से कानपुर के लिए 325 पेटी अंग्रेजी शराब लोड किया गया था। जिसमें रूट सिंभावली, बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा होते हुए कानपुर जानी थी, जो कि रास्ते में अलीगढ़ एक ढाबे पर खाना खाने के बाद चला। सिकंदराराऊ पहुंचने से पहले मैंने अपनी गाड़ी को चेक किया तो पीछे से तिरपाल कटी हुई थी। उसमें से 13 पेटी अंग्रेजी शराब कम पाई गई ।1 पेटी में 48 पाउच होते हैं ।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2