आकाशीय बिजली गिरी, लेंटर हुआ क्षतिग्रस्त
इलैक्ट्रोनिक उपकरण हुए खराब
अलीगंज- तीन दिनों से लगातार बरसात एवं आकाशीय बिजली गिरने से आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। रविवार को प्रातः तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक घर का लेंटर में छेद हो गया और लेंटर में दरारा आ गई। वहीं कई घरों के इन्वेटर एवं सैटपबॉक्स खराब हो गए। रविवार की प्रातः लगभग 4 बजे तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली मोहल्ला रामप्रसाद चौधरी में विकास गुप्ता के आवास पर गिरी। बिजली की तीव्रता इतनी थी कि तीसरी मंजिल के लेंटर में बडा सा छेद हो गया और लेंटर में दरार भी आ गई। गृहस्वामी विकास ने बताया कि बिजली जब गिरी थी तब सभी लोग सो रहे थे, लेकिन धमाका होने पर उठकर देखा तो उक्त घटना देखी। विकास के घर के इन्वेटर एवं टीवी का सैटपबॉक्स, भी खराब हो गया। वहीं पडोस के रहने वाले सुधोध गुप्ता के घर का भी इन्वेटर एवं सैटपबॉक्स भी खराब हुआ है। सुरेन्द्र गुप्ता के आवास के भी उक्त उपकरण भी खराब हुए है।

एक टिप्पणी भेजें