जुलूस-ए-मोहम्मदी पर निकला गया जुलूस
बरसात में दिखा मुस्लिम युवाओं में जोश
अलीगंज। बरसात के बीच मुस्लिम समाज के लोगों ने कस्बे में हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के मौके पर कस्बे में जुलूस-ए-मोहम्मदी को मुस्लिम समुदाय द्वारा बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। अन्जुमन फिदायाने हुसैन कमेटी की देख रेख में जुलूस अपने निर्धारित रास्तों से निकाला गया। जुलूस-ए-मोहम्मदी का आगाज इस्लामिया स्कूल पर जुनेद मियाॅ ने झंड़ी दिखाकर शुरू किया। जुलूस-ए-मोहम्मदी मोहला मोहल्ला टपकन टोला, अन्सारी, मु0 कुरैशियान से होता हुआ मु0 मेवातियान, मातादीन चैराहा, गाधी चैराहा से मैन मार्केट होता हुआ, मोहल्ला गंगा दरवाजा, राधकृष्ण, पुराने विजली घर से होता हुआ
मोहल्ला काजी व लुहारी दरवाजा से गाॅधी चैराहा होता हुआ पुनः अपने उसी स्थान पर पहुचकर जुलूस-ए-मोहम्मदी सम्पन्न हुआ। जुलूस-ए-मोहम्मदी अखाड़ा, बैण्ड़, झण्डे, लगाड़े, जैसी कई चीजें शामिल थीं। नगर के मोहल्ला टपकनटोला, अन्सारी, कूचादायम खाॅ, नजफ अली, मेवातिसान, लुहारी दरवाजा, गंगादरवाजा, शेखमीरा तथा काजी में जुलूस-ए-मोहम्मदी को पहुचते ही जगह-जगह जुलूस का फूलों से स्वागत किया गया। तथा जगह जगह लोगों को जुलूस-ए-मोहम्मदी में लंगर लूटते देखा गया। बरसात होने के बाद भी मोहम्मद साहब के जुलूस में मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया l मोहल्लों में इलैक्टोनिक की लाइटों द्वारा रोसनी से सजी मस्जिदों को देखने के लिए कस्बे में काफी चहल पहल दिखी। दौरान जुनेद मियाॅ, रियाज पहलवान, असलम खाॅ, मसरूर अली उर्फ सिवली, मोहसिन खाॅ, जमाल, मिलन, आसिफ उल्ला खाॅ, मुजम्मिल हुसैन, तनवीर, मिलन टेलर, गुडडू, तारिक, अफरोज, जहीर खाॅ, रहमत अली, आसिफ नियाजी, सफीक नियाजी, अफजाल, जीमल, नईम, नासिर, सलमान, मन्जूर अली, नरेश अली, शाहिद अली, नदीम अली, ताकलब, जावेद, इमरान, दिलसाद, सानू, साबिर आदि मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें