लगातार हो रही बारिश के कारण सिकंदराराऊ क्षेत्र में हजारों बीघा फसल बर्बाद , किसान चिंतित
सिकंदराराऊ क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण खेतों में खड़ी बाजरा ,अरहर, उड़द , मूंग एवं धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। किसानों की पकी हुई बाजरे व धान की फसल जो काटने के बाद खेत में पड़ी थी, वह अभी भी कर बेकार हो रही है। बेमौसम हो रही बारिश से किसान अत्यधिक परेशान हैं। हजारों बीघा फसल बर्बाद हो चुकी है। क्षेत्र में सैकड़ों बीघा में की गई गाजर की फसल भी तेज बारिश के कारण नष्ट हो चुकी है। किसानों का कहना है कि बारिश की जब जरूरत थी तब हुई नहीं और अब फसल पकने के समय बारिश होने से अत्यधिक नुकसान हुआ है । गांव मूडा नौजरपुर के किसान सुनील की बाजरा की कटी फसल में पानी भर गया। जिससे बालियां उगने लगी हैं वहीं किसान जीवाराम का पका हुआ बाजरा तेज हवा से गिर गया है। किसान राजवीर एवं अन्य किसानों की धान की फसल पककर तैयार खड़ी है। जो पानी में भीग कर बर्बाद हो रही है। वहीं गांव भीकनपुर निवासी धर्मेंद्र सिंह उर्फ जय हिंद सिंह सहित कई किसानों की बाजरा की फसल बर्बाद हो गई है। गांव नगरिया, कपसिया, टीकरी खुर्द एवं क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है । किसानों ने शासन प्रशासन से सर्वे कराकर बारिश के दौरान फसल को हुए नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें