नेता जी जनता के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे- मुखिया यादव
शुक्रवार को सर्व समाज द्वारा मुखिया यादव के नेतृत्व में नेता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस दौरान सर्व समाज के लोग सम्मिलित हुए। इस दौरान युवा सपा नेता मुखिया यादव ने कहा कि माननीय नेता जी मुलायम सिंह यादव जी गरीबों, किसानों, मजलूमों, मजदूरों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों के हितैषी नेता थे। करोड़ों लोगों की भावनाएं मा.नेता जी से जुड़ी हुई थी।
मा.नेता जी हमेशा से सामाजिक समरसता के पैरोकार थे। उन्होंने हमेशा से अमीरी व गरीबी की खाई को पाटने का कार्य किया था। हम सभी समाजवादी लोग उनके निधन पर श्रधांजलि अर्पित करते हैं। नेता जी हम सभी समाजवादियों के प्रेरणा के स्रोत थे।
मुखिया यादव ने कहा की अब जनपद अखिलेश यादव में ही नेता जी को देखेगी,
अखिलेश यादव जी को भी नेता जी जैसा अपनाकर समर्थन देगी ,
मुखिया यादव ने कहा की नेता जी के निधन के बाद समाजवादी पार्टी ही नही अपितु सभी दलों के कार्यकरता एवं नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। नेता जी ने गरीबों, किसानों व जवानों के लिए ऐतिहासिक कार्य किये हैं।
संबोधित करते हुए युवा सपा नेता मुखिया यादव ने कहा कि नेता जी ने हमेशा कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का कार्य किया। नेता जी ने मुख्यमंत्री रहते हुए व्यापारियों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई।
नेता जी ने आजीवन गरीबों, मजलूमों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों,अल्पसंख्यकों, किसानों,छात्रों, महिलाओं, मजदूरों, कर्मचारियों, जवानों, के हित मे कार्य किये।
इस दौरान अंकित यादव,नीरज नम्बरदार,मोनू ढाका, शिवदत्त सिंह यादव,ओम प्रकाश सिंह यादव,मनोज शर्मा,बलवान सिंह,शिव सिंह यादव,सुनील कुमार, राजेश सिंह,सूरज कुमार,अंकुर यादव,विशाल यादव,राम सिंह यादव,हर्ष यादव,पंकज शर्मा,नीरज मलिक आदि रहे।



एक टिप्पणी भेजें