शानो शौकत के साथ निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी, जगह-जगह हुआ स्वागत

 शानो शौकत के साथ निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी, जगह-जगह हुआ स्वागत

सिकंदराराऊहजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश के मौके पर सिकंदराराऊ में   शानो शौकत से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। इस जुलूस में सैकड़ों वाहनों के अलावा ऊंटों पर अरबी लिबास में सवार लोग शामिल थे। हरे रंग के झंडे हाथों में लिए अल्लाह हो अकबर आदि इस्लामिक नारे बुलंद कर रहे थे। जुलूस के स्वागत के लिए पूरे शहर को बिजली की रंग बिरंगी झालरों और चमकीली पन्नियों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। जुलूस के स्वागत को जगह-जगह तोरणद्वार बनाए गए थे। 

हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब की आमद की खुशी मे जश्ने ईद मिलादुल नवी का जुलूस बड़े जोश ऐ खरोश के साथ निकाला गया । जुलूस का जगह जगह फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया तथा जुलूस में लंगर  के पैकेट को भी लोगों द्वारा लुटाते देखा गया। हुजूर का दामन नहीं छोडेंगे, इस्लाम जिंदाबाद, नारे तकबीर अल्लाह हो अकबर जैसे गगन भेदी नारे लगाते हुए लोग चल रहे थे। जुलूस शाही जामा मस्जिद से चालू हुआ तथा अंसारिया स्कूल पर समाप्त हुआ। जुलूस शाही जामा मस्जिद से शुरू होकर पुरानी तहसील रोड, बड़ा बाजार,  जीटी रोड , सब्जी मंडी रोड, तिराहा बाजार,  चूड़ी मार्केट , बारहसैनी ,मटकोटा हुरमत गंज नयागंज , नौरंगाबाद पश्चिमी , नौखेल, शहाबुद्दीनगंज आदि मोहल्लों से होकर निकला।

सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसडीएम वेद सिंह चौहान एवं सीओ ब्रह्म सिंह तथा कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने संभाली। इस अवसर पर बड़ी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा।

 पूर्व चेयरमैन पति इकराम कुरैशी का इस मौके पर 51 किलो की फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं सपा नेता बबलू यादव ने अंजुमन सीरत नवी कमेटी के पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर तथा शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।

 इस अवसर पर नवेद अहमद खान, सलीम अहमद वारसी, रईस अहमद, जाहिद कुरैशी , फैजान भारती, अखलाक भारती , इकबाल कुरैशी, राजा कुरैशी, ओवैस पीर जी, रईस अब्बासी, बिलाल कुरेशी , मेहरबान कुरेशी, साकिर कुरेशी, शादाब सरताज अली, मोहम्मद इरशाद अली, सैफ कुरेशी , छोटे कुरेशी, मोहम्मद शरीफ कुरेशी, मुजम्मिल कुरेशी, आजम खान, तस्लीम वारसी, सगीर कुरैशी, जाफर अली फारूकी, माशा अल्लाह, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद इकरार, मोहम्मद जाकिर, सरताज अंसारी, बिलाल कुरेशी, साकिर कुरेशी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2