चौकी प्रभारी ने यातायात बाधित करने वालों के काटे चालान

 चौकी प्रभारी ने यातायात बाधित करने वालों के काटे चालान

हाथरसचौकी प्रभारी मुरसान गेट सोनू राजौरा ने अनाधिकृत रूप से बड़े वाहन को खड़े कर बाजार में यातायात को बाधित करते हुए जाम लगाने वालों के विरूद कार्रवाई करते हुए वाहनों के चालान काटे तथा चेतावनी दी कि उन्होंने इस प्रकार से रास्ता बाधित किया गया तो कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । चौकी प्रभारी सोनू राजौरा की इस कार्रवाई से बाजार में आने वाले लोगों ने राहत महसूस की और उनका धन्यवाद किया ।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2