गांव बाजीदपुर में रामलीला का शुभारंभ

 गांव बाजीदपुर में रामलीला का शुभारंभ

सिकन्दराराऊ  क्षेत्र के गांव बाजीदपुर में श्री राम लीला मंचन का शुभारंभ ग्राम प्रधान संगठन के सिकंदराराऊ ब्लॉक अध्यक्ष एवं गांव मऊ चिरायल के प्रधान शीलेन्द्र कुमार पुंढीर ने फीता काटकर तथा श्री राम सीता के स्वरूप की आरती कर किया।

    श्री पुंढीर ने कहा कि भगवान श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम इसलिए कहा जाता है क्योंकि इन्होंने कभी भी कहीं भी जीवन में मर्यादा का उल्लंघन नहीं किया। माता-पिता और गुरु की आज्ञा का पालन करते हुए वह 'क्यों' शब्द कभी मुख पर नहीं लाए। वह एक आदर्श पुत्र, शिष्य, भाई, पति, पिता और राजा बने, जिनके राज्य में प्रजा सुख-समृद्धि से परिपूर्ण थी।

इस अवसर पर रिंकू शर्मा, शिव सिंह लोधी , ओंकार सिंह, रूम सिंह, संजू बघेल, धांधू प्रधान, मानपाल , सुखबीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह , बबलू कुशवाह आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2