जलभराव के चलते लोगों का जीना हुआ मुहाल ,घरों के अंदर घुसा का गंदा पानी
सिकंदराराऊ 2 दिन से लगातार पड़ रही बारिश के कारण नगर के सभी मोहल्ले जलमग्न नजर आ रहे हैं । सड़कों पर पानी भर गया है । हालात इतने बदतर हो रहे हैं कि नालियों का गंदा पानी घरों के अंदर घुस रहा है। कई मोहल्लों में लोगों के लिए घरों में बैठना भी मुश्किल हो गया है। लोग जलभराव की समस्या से खासे परेशान हैं। रविवार की दोपहर स्टेट बैंक रोड पर बारहसैनी धर्मशाला के पास एक ई रिक्शा जलभराव के कारण बीच रास्ते में फंस गया। जिसे युवा समाजसेवी अखिल वार्ष्णेय ने धक्का लगा कर जलभराव से बाहर निकलवाया। जलभराव की समस्या को लेकर कई बार स्थानीय लोग शासन प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन ना तो अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के कान पर कोई जूं रैंग रही है। जलभराव ने लोगों का जीवन नारकीय बना दिया है।
एक टिप्पणी भेजें