पिता ने दर्ज कराई चार आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट

 *किशोरी को जबरन खींच ले गए खेत में* 

पिता ने दर्ज कराई चार आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट

कोतवाली अलीगंज क्षेत्र के एक गांव का है बताया


अलीगंज, । खेत पर जा रही किशोरी को चचेरे भाई के सामने आरोपी जबरन खेत में खींच ले गए। पीड़िता के साथ छेड़खानी की। चीख-पुकार मचाने पर आरोपियों ने पिटाई भी की। बचाने आए पिता पर भी हमला कर दिया। मामले की रिपोर्ट पिता ने चार आरोपियों के विरुद्ध दर्ज कराई है। कोतवाली अलीगंज के एक गांव निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सोमवार शाम को बेटी भतीजे के साथ खेत पर जा रही थी। टावर के पास पहुंची।


वहां शिवराज, सरित, करन सिंह निवासी मोहम्मद नगर बझेरा अलीगंज व एक अन्य साथी आए और उनकी बेटी को पकड़ लिया। छेड़खानी करते हुए खेत में अंदर खींचकर ले जाने लगे। चीख-पुकार मचाने पर आरोपियों ने लाठी-डंडा, तमंचा की बट से बेटी पर हमला कर दिया। बचाने के लिए किशोरी के पिता भी पहुंचे। उन पर भी हमला कर घायल कर दिया। अन्य लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पिता-पुत्री को स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद, एक अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2