समाज के शैक्षिक पिछड़ेपन को दूर करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहे सुरेश कुमार सिंह पुंढीर : पवनेश प्रताप
सिकंदराराऊसुरेश कुमार सिंह पुंढीर डिग्री कॉलेज एवं राजेंद्र सिंह पुंढीर इंटर कॉलेज बढ़ानू के संस्थापक सुरेश कुमार सिंह पुंढीर की पुण्यतिथि के अवसर पर कालेज प्रांगण में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कालेज प्रबंधक पवनेश प्रताप सिंह पुंढीर एवं अरविंद पुंढीर तथा सभी लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय सुरेश कुमार सिंह पुंढीर ऐसे महान व्यक्तित्व थे, जो सीमित साधनों में भी महत्वपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम थे। उन्होंने आजीवन सामाजिक मूल्यों का पालन करते हुए शैक्षिक उन्नयन में आदर्श मानदंडों और ईमानदारी को प्राथमिकता दी। वह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत व अनुकरणीय हैं। उनके द्वारा स्थापित शिक्षक संस्थाओं की प्रगति व विकास ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उनका शैक्षिक उन्नयन का यह प्रयास समाज के लिए आज भी प्रासंगिक और अनुकरणीय है।
प्रबंधक पवनेश प्रताप सिंह पुंढीर उर्फ बंटी भैया ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए भी उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। क्षेत्र शैक्षिक रूप से पिछड़ा हुआ था और समाज के शैक्षिक पिछड़ेपन को दूर करने के लिए वह निरंतर प्रयासरत रहे ।
इस अवसर पर अरविंद कुमार, बृजेश कुमार , प्रेमपाल सिंह, सुनील कुमार, अमित कुमार , आकाश कुमार, कुमकुम, पुष्प लतादेवी, सुमन देवी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें