जनता की समस्याओं से सरोकार नहीं रखते ग्राम विकास अधिकारी

 जनता की समस्याओं से सरोकार नहीं रखते ग्राम विकास अधिकारी

विकास खण्ड परिसर के जीर्ण-शीर्ण अनाधिकृत आवासों में करते हैं काम

बीडीओ ने दिए पंचायत सचिवालयांे में बैठकर कार्य करने के आदेश

अलीगंज- बरसात के दौरान ग्रामीण इलाकों में हुए जलभराव, गंदगी एवं कच्चे मकानों के गिरने तथा संक्रामक बीमारियों के रोकथाम आदि की समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा अधीनस्थों को ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर समस्याओं के निराकरण करने की आदेश दिए गए है। इसके विपरीत अलीगंज विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अधिकारी बीडीओ परिसर के जीर्ण-शीर्ण भवनों में ही बैठकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर रहे है। इन अधिकारियों को जनता की किसी भी परेशानी से सरोकार नहीं है। बीडीओ ने ऐसे पांच ग्राम पंचायत अधिकारियों को आदेश दिए हैं वह ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर जनता की समस्याओं का निराकरण करें। अन्यथा की स्थिति में उन पर कार्यवाही की जाएगी।

अपने आदेश में खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र शर्मा ने अपने आदेश में कहा है कि ग्राम पंचायत अधिकारी अमित तोमर, अभय सिंह, रजनीश कुमार, मनोज कुमार, विवेक कुमार अपनी तैनाती ग्राम पंचायतों में निर्धारित रोस्टर के अनुसार नहीं जा रहे है। विकास खण्ड परिसर में निर्मित जीर्ण-शीर्ण आवासें में अनाधिकृत रूप से बैठकर पंचायतों के कार्यो को निष्पादित किया जा रहा है, जिसके कारण क्षेत्रीय जनता तथा उनके कार्य भी समय से निष्पादित नहीं हो पा रहे है। क्षेत्रीय जनता अपने काम करने के लिए विकास खण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर भटकने को मजबूर है। बीडीओ ने कहा कि परिसर में बने भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में होने के कारण कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती है। 

उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि तत्काल विकास खण्ड परिसर में ग्राम पंचायत के कार्यालय चलाना बंद करें एवं रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायतों के सचिवालयों में निर्धारित दिवसों एवं टाइम टेबल के अनुसार आम जनमानस के कार्यों का निष्पादन एवं उनकी समस्याओं का निराकराण कराना सुनिश्चित करे और सूचना बीडीओ कार्यालयों में उपलब्ध कराएं। उन्होने चेतावनी दी है कि आदेश का पालन नहीं किया गया तो उनके विरूद्व विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2