ब्लाक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता आयोजित

 : ब्लाक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता आयोजित




130 प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग 

अलीगंज- ब्लाक संसाधन केन्द्र अलीगंज मंे बच्चों में विज्ञान के प्रति जागरूक करने के उददेश्य से ब्लाक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजेटिव विद्यालयों के 130 छात्रों ने सहभागिता निभाई। उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वालों को जिला स्तरीय टीम में शामिल कर पुरस्कृत किया जाएगा।

शिक्षा विभाग द्वारा बीआरसी पर आयोजित की गई विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में खण्ड शिक्षाधिकारी सुरेन्द्र कुमार अहिरवार, नोडल अधिाकरी क्विज प्रतियोगिता शरद यादव, एआरपी विज्ञान मुरारी बघेल एवं एआरपी गणित प्रवेश कुमार की देखरेख में बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगी किसी भी प्रकार की नकल न कर सके इसके लिए काफी सख्ती रखी गई। 

एबीएसए सुरेन्द्र कुमार अहिरवार ने बताया कि विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में 130 उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजेटिव विद्यालयों में बच्चों ने प्रतिभाग किया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यालय से कक्षा छह, सात एवं आठ के दो-दो विद्यार्थी शामिल किए गए है। सबसे उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले 10 बच्चों को जिला स्तर भेजा जाएगा, जिनको वहां पर पुरस्कार एवं सम्मानित किया जाएगा। 

इस अवसर पर रामकुमार, योगेश शर्मा, सत्यप्रताप सिंह राठौर बीआरसी प्रभारी, सौरभ सिंह, सत्यव्रत दीक्षित, शैलेन्द्र द्विवेदी, अशोक यादव, शिव गौरव दीक्षित, अशोक तोमर,सुखपाल यादव जयवीर यादव शीतल राजकुमार यादवउषा देवी, मंजूलता आदि शिक्षक मौजूद रहे।

 सुनील गुप्ता अलीगंज

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2