दबंगों ने जाति सूचक गाली गलौज करते हुए मारपीट कर किया घायल
सिकंदराराऊकोतवाली क्षेत्र के गांव भिसी मिर्जापुर में दलित को खेत पर अवैध कब्जा रोकना भारी पड़ गया । दबंगों ने जाति सूचक गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया । पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है । गांव भिसीमिर्जापुर निवासी बिजेंद्र किशोर पुत्र रूप सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह सूचना पर गत 12 जुलाई को अपने गांव में खेत पर पहुँचा । जहाँ हाथो में तमंचा लाठी डंडे लेकर जबरन मेरे खेत पर प्रियभाष यादव , प्रियतोष यादव पुत्रगण सुरेश चंद्र निवासी शंकरपुरी कॉलोनी पॉवर हाऊस मथुरा हाल निवासी फौजी ढाबा भिसीमिर्जापुर , राजेश यादव निवासी श्यामबिहार कॉलोनी आगरा रोड एटा व 5 अज्ञात लोगों के साथ कब्जा कर रहे थे । जब पीड़ित ने विरोध किया तो उसे जातिसूचक गालियां देकर अपमानित किया और मारपीट कर घायल कर दिया । आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए । रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले में विवेचना शुरू कर दी है ।

एक टिप्पणी भेजें