मैक्स की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल
सिकंदराराऊहाथरस रोड स्थित गांव चमरोली के निकट एक तेज रफ्तार मैक्स ने बाइक को टक्कर मार दी । जिससे बाइक सवार युवक गम्भीररूप से घायल हो गया । घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी पहुँचाया गया । जहाँ से चिकित्सकों ने उसे अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया । क्षेत्र के गांव लश्करगंज निवासी प्रेम कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार सोमवार की देर शाम को हाथरस से बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहा था । जैसे ही बाइक सवार युवक गांव चमरोली के पास पहुँचा । उसी दौरान एक मैक्स गाड़ी के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी । जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया । घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई । घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया । जहाँ से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अलीगढ़ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया ।

एक टिप्पणी भेजें