दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता को पेट्रोल डालकर जलाया, हालत गंभीर

 दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता को पेट्रोल डालकर जलाया, हालत गंभीर

सिकंदराराऊकोतवाली क्षेत्र के गांव नगला नोकस में दहेजलोभियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ मारपीट कर पैट्रोल डालकर आग लगा दी । जिससे महिला 60 प्रतिशत जलकर घायल हो गई । महिला का उपचार आगरा के एसएन मेडिकल में जारी है । पीड़िता के भाई ने कोतवाली में आरोपी ससुरालीजनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है । 

वीरेश पुत्र लाखन सिंह निवासी गांव नगला भूरा थाना अवागढ़ जिला एटा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसने अपनी बहन रीना की शादी कुछ वर्ष पूर्व क्षेत्र के गांव नगला नोकस निवासी सुशील पुत्र ओमप्रकाश के साथ सार्मथ्यनुसार दान दहेज देकर हिन्दू रीति रिवाज के साथ सम्पन्न की थी । ससुरालीजन शादी में मिले दान दहेज से संतुष्ट नही थे । ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर रीना के साथ शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न करने लगे । गत 10 अक्टूबर को दहेज की मांग पूरी होने पर ससुरालीजनों ने सुबह 8 बजे पैट्रोल डालकर आग लगा दी । बहन को अधमरा छोड़कर ससुरालीजन फरार हो गए । बहन की ससुराल से पहुँचे फोन पर वह अपनी बहन की ससुराल पहुँचा । जली पड़ी बहन को उपचार के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है । जहाँ उसका उपचार जारी है । रिपोर्ट में देवर दुरबीन उर्फ अल्लू , जेठ अनिल , जेठानी रीता व अन्य अज्ञात को नामजद किया है । रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले में विवेचना शुरू कर दी है ।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2