अपडेट (तंबाकू व्यवसायियों के यहां छापामार कार्यवाही

 

एटा बिग ब्रेकिंग अपडेट (तंबाकू व्यवसायियों के यहां छापामार कार्यवाही




एटा जिले के अलीगंज क्षेत्र में सुबह से तीन अलग-अलग तंबाकू व्यवसायियों के ठिकानों पर डी.जी.जी.आई(जी एस.टी इंटेलीजेंस महानिदेशालय) की टीमें कर रही छापामार कार्यवाही। सूत्रों के हवाले से पता लगा प्रदेश भर के 13 ठिकानों पर डीजीजीआई की टीमों ने छापामार कार्यवाही की है एक साथ एक समय में ठिकानों पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। फर्रुखाबाद के कायमगंज कस्बे से इस खुफिया टीम को लिंक मिले थे जिसके आधार पर प्रदेशभर के नोएडा फर्रुखाबाद एटा सहित 13 ठिकानों पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। डीजीजीआई टीम के एक अधिकारी ने बताया एक साथ एक समय इस छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया गया है कार्यवाही पूर्ण होने पर एक साथ सभी ठिकानों पर इस कार्यवाही को बंद किया जाएगा। भारी मात्रा में केंद्रीय सुरक्षा बल भी मौजूद है आज सुबह से ही डीजीजीआई की इस कार्यवाही से इलाके भर में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल डीजीजीआई के अधिकारियों और कर्मचारियों ने संपूर्ण कार्यवाही को गोपनीय रखा है।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2