घर में घुसकर महिला के साथ छेड़खानी, विरोध करने पर भाई को मारपीट कर किया घायल

 घर में घुसकर महिला के साथ छेड़खानी, विरोध करने पर भाई को मारपीट कर किया घायल

सिकंदराराऊनगर के मोहल्ला मटकोटा में नामजद आरोपियों ने घर में घुसकर एक महिला के साथ छेड़खानी कर दी तथा विरोध करने पर महिला के भाई को मारपीट कर घायल कर दिया। 

 नगर के मोहल्ला मटकोटा निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शनिवार को सुबह 11:00 बजे करीब पीड़िता अपने घर के अंदर बैठी थी। तभी गुलाब नबी पुत्र ताहिर, राजा पुत्र लतीफ, रहीस पुत्र रहीस, दिलदार पुत्र रहीस निवासीगण मोहल्ला मटकोटा एक राय मशवरा होकर लाठी-डंडे लेकर घर में घुस आए तथा मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगे । मेरे भाई मंदबुद्धि राशिद पुत्र बारिश के साथ मारपीट करने लगे और गाली गलौज देने लगे। मेरे भाई की चीख-पुकार सुनकर अन्य लोग आ गए। मोहल्ले के लोगों को आता देख आरोपी भाग गए। आरोपी जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। जब सभी लोग इसकी शिकायत करने इनके घर पर गए तो इन लोगों ने ईट पत्थर से पथराव कर दिया। जिससे राशिद घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2