यदि चकबंदी के तहत सही ढंग से चक नहीं काटे गए तो भारतीय किसान यूनियन भानु करेगी आंदोलन

 यदि चकबंदी के तहत सही ढंग से चक नहीं काटे गए तो भारतीय किसान यूनियन भानु करेगी आंदोलन

सिकंदराराऊ भारतीय किसान यूनियन भानु के जिलाध्यक्ष राम जादौन ने बसई बाबस में चकबंदी के चकों को सही तरह से न काटे जाने पर आंदोलन किए जाने की चेतावनी देते हुए जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया है। 

ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत बसई बावास चकबंदी प्रक्रिया के अधीन था। इसमें चकबंदी कर्मचारियों के द्वारा सही तरह से चकों का आवंटन नहीं किया गया। जिसके विरुद्ध समस्त ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उच्च अधिकारियों ने चकों को सही तरह से काटने का निर्देश दिया फिर भी उच्च अधिकारियों के निर्देश के बावजूद चकों का कटान सही तरह से नहीं किया गया। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है और वह आंदोलन करने के लिए आतुर हैं। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ठाकुर राम जादौन ने कहा है कि यदि 8 दिन के अंदर उक्त समस्या का समाधान नहीं किया गया तो सभी किसान आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2