त्रिकालदर्शी भगवान महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया हवन 

 त्रिकालदर्शी भगवान महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया हवन 

सिकन्दराराऊ : अलीगढ़ रोड मिश्री होटल के सामने त्रिकालदर्शी भगवान महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हवन किया गया ।  भगवान श्री महर्षि वाल्मीकि जी के जयंती पर सुमेर सिंह बाल्मीकि की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर सतीश चंद्र पाथरे द्वारा हवन पूजा किया गया । नौरंगाबाद पूर्वी स्थित  बाल्मीकि मन्दिर पर भी हवन यज्ञ के साथ पूजा अर्चना की गई ततपश्चात प्रसाद भी वितरित किया गया।

  बाल्मीक शोभायात्रा समिति के महासचिव  युवा बाल्मीक नेता ऋतुराज चंचल ने अपने समाज के लोगों से नई पीढ़ी को शिक्षित करने का आव्हान किया। चंचल ने कहा कि भगवान महर्षि वाल्मीकि की शोभा यात्रा 15 अक्टूबर को बड़े धूमधाम के साथ निकाली जाएगी । जिसमें दर्जनभर से अधिक झांकियां , काली का स्वरूप, राधा कृष्ण के स्वरूप बैंड बाजों सहित मेला शहर में भ्रमण करेगा।

  इस अवसर पर सतीश पाथरे वाल्मीकि,  धीरज कुमार वाल्मीकि, बॉबी वाल्मीकि , वीर बहादुर,  निर्मल दास वाल्मीकि , जगदीश कामली, दिनेश जमादार , दीपेश वाल्मीकि, गौरव बाल्मीकि आदि लोग थे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2