एटा– थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, फर्जी प्रवेश पत्र बनाकर दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर पीईटी परीक्षा दे रहा सॉल्वर गिरफ्तार
जनपद मैं सुदृढ़ कानून व्यवस्था तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोवताली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 16.10.2022 को सर्वोदय इन्टर कालेज सहावर रोड एटा से पीईटी परीक्षा की द्वितीय पाली में फर्जी प्रवेशपत्र बनाकर दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुये एक सॉल्वर अशोक कुमार पुत्र हमीराराम निवासी सैयद का तला थाना विजराड जिला वाडमेर राजस्थान को समय करीव 17:30 वजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर मुअस0 786/22 धारा 417, 419, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि0 व 10 परीक्षा अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें