पेट्रोल पंप मालिक की कार में रखा 5 लाख रुपये से भरा बैग ले उड़े बाइक सवार, रिपोर्ट दर्ज
अलीगढ़ निवासी भट्ठा कारोबारी विष्णु कुमार गर्ग अपने गांव गोपी अलीगढ़ स्थित भट्ठे से रुपया इकट्ठा करके सिकंदराराऊ-एटा रोड स्थित पेट्रोल पंप पर आए। वहां से उन्होंने नकदी संकलित की और पूरी रकम एक बैग में रखकर अलीगढ़ लौट रहे थे।
अलीगढ़ रोड पर बाईपास से पहले गांव नगला हरी के निकट दो बाइक सवारों ने किसी तरह उनकी गाड़ी के टायर को पंचर कर दिया और गाड़ी के पास आकर कहा कि आपकी गाड़ी में पंचर हो गया है। इस दौरान गाड़ी का चालक और सभी लोग सड़क पर उतर गए। चालक टायर बदलने लगा। इस दौरान दो युवक बाइक पर आए और गाड़ी का गेट खोलकर सीट पर रखे बैग को लेकर तेज गति से भाग गए।
पीड़ित ने कोतवाली में इस संबंध में तहरीर दे दी है। सीओ ब्रह्म सिंह एवं कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल का मुआयना किया। वायरलेस से आसपास की सीमाओं की नाकाबंदी करा दी। लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका, पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।


एक टिप्पणी भेजें