सभी के दुःखो को दूर करती है महामाई : सिसोदिया अलीगढ़ देहली गेट के प्रभारी का किया स्वागत

 सभी के दुःखो को दूर करती है महामाई : सिसोदिया

अलीगढ़ देहली गेट के प्रभारी का किया स्वागत

सिकन्दराराऊ :

     सिद्ध पीठ पथवारी माता मंदिर पर आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में पधारे अलीगढ़ देहली गेट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीके सिसोदिया एवं सिकंदराराऊ सब इंस्पेक्टर अमरनाथ दीक्षित का मंदिर कमेटी के मुख्य व्यवस्थापक धर्मेंद्र शर्मा, प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष बबलू सिसोदिया, पूर्व सभासद चेतन शर्मा, वीरेंद्र उर्फ वीरों लाला, महेश चंद शर्मा, पुजारी जगदीश कश्यप द्वारा माता रानी की चुनरी उड़ाकर एवं माता रानी की सौगात देकर स्वागत सम्मान अभिनंदन किया । 

डीके सिसोदिया मंदिर के सौंदर्यीकरण की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं मंदिर के विकास के लिए तन मन धन से सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की।

 उन्होंने कहा कि मातारानी सभी की मनोकामना पूर्ण करती है। सभी के दुःखो को दूर करने वाली है।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2