भूसे की बुर्जी में दबकर महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम
सिकंदराराऊकोतवाली क्षेत्र के गांव बरामई में बुधवार की शाम को बुर्जी से भूसा निकालते समय बुर्जी गिरने से एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई।जिससे परिवार में कोहराम मच गया। नेमश्री उम्र 35 वर्ष पत्नी ओमेंद्र कुमार यादव निवासी गांव बरामई थाना सिकंदराराऊ बुधवार को भूसे की बुर्जी से भूसा निकालने के लिए गई थी। खेतों में बारिश का पानी भरा हुआ है। जिससे भूसे की बुर्जी आदि सब कुछ गीला हो गया है। भूसा निकालते समय अचानक बुर्जी गिर गई । नेमश्री भूसे में दब गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे भूसे से बाहर निकाला और उपचार हेतु प्राइवेट अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। महिला के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं । जिनका रो रो कर बुरा हाल है ।

एक टिप्पणी भेजें