- कासगंज, जनपद कासगंज की गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन ने गेस्ट हाउस के बाहर खड़े दो भाइयों सहित पांच लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे हादसे में दो भाइयों सहित तीनों की मौत हो गई। जबकि दो लोग मामूली रूप से चुटैल हो गए।बीओ/- बतादे कासगंज जनपद के थाना गंजडुंडवारा क्षेत्र के नगला मनसा के रहने वाले राम स्नेही के पुत्र विकास की बीते दिवस शादी थी और शादी का कार्यक्रम कादरगंज रोड पर स्थिर जेडएस पैलेस में चल रहा था। तभी बीती देर रात रमस्नेही के भाई 50 गिरीश व 55 वर्षीय सुरेश और गिरीश के 45 वर्षीय साडू बृजेश व नन्ने व धर्मेंद्र पैलेस के बाहर खड़े थे। तभी अचानक पांचों को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे गिरीश, सुरेश व बृजेश गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि नन्ने व धर्मेंद्र मामूली रूप से चुटैल हो गए, परिजनों द्वारा तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने बृजेश को मृत घोषित कर दिया, और सुरेश व उनके भाई को अलीगढ़ रेफर कर दिया, वहीं परिजन गिरीश व सुरेश को अलीगढ़ ले जा रहे थे तभी रास्ते में गिरीश व सुरेश दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
@samachar24news
बाइट- बलवीर सिंह( मृतकों का रिश्तेदार)
बाइट -- संदीप वर्मा (सी ओ पटियाली )


एक टिप्पणी भेजें