मुख्य विकास अधिकारी ने शनिवार को हाल ही में मृतक बीएलओ कमलकांत शर्मा की पत्नी नीलम शर्मा को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा है। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी उसे स्कूल को देखने भी पहुंचे जहां मृतक आश्रित के रूप में बीएलओ की पत्नी को चपरासी के पद पर नियुक्ति दी गई है। उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया तथा स्कूल में उपलब्ध व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की।
यह कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा मृतक बीएलओ के परिवार को प्रदान की गई सहायता का एक हिस्सा है।
मृतक बीएलओ कमलकांत शर्मा जो सिकंदराराऊ के मोहल्ला ब्राह्मणपुरी निवासी थे और एक सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के अत्यधिक दबाव और तनाव के कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
जिलाधिकारी अतुल वत्स ने परिवार से मुलाकात करके और मृतक के बच्चों की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता, और उनकी पत्नी जो इंटरमीडिएट पास हैं ,को नौकरी देने का आश्वासन दिया था। नीलम शर्मा को बेसिक शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी पद पर नौकरी दी गई है। मुख्य विकास अधिकारी ने उनके घर पहुंच कर नियुक्ति पत्र सोंपा।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संजय कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी विजय सिंह चौहान मौजूद थे।
@samachar24news




एक टिप्पणी भेजें