314 जोड़ो ने सामूहिक विवाह में लिए फेरे नहीं था जनता का कोई प्रतिनिधि/

एंकर --- कासगंज जनपद में आज पूर्णिमा के शुभलग्न में जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह मैं जिले के सात ब्लॉक जिनमें अमांपुर, गंजडुंडवारा, कासगंज, सिढ़पुरा, पटियाली,सोरो व सहावर से ग्रामीण क्षेत्रों के युवक व युवतियां, नगरीय क्षेत्र कासगंज, सोरोज़ी, बिलग्राम,भरगैन,मोहनपुर, सिढ़पुरा, पटियाली, अमांपुर, सहावर,गंजडुंडवारा से नव युवक व युवतियों की कुल संख्या 314 रही है जिसमें कुछ अल्पसंख्यक समुदाय के जोड़ो का निकाह कराया गया है, कार्यक्रम मैं उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करने के बाद मीडिया को बताया कि प्रदेश सरकार सामूहिक विवाह समारोह का एक पवित्र अभियान चला रही है जिससे किसी गरीब परिवार को धन की कमी के चलते अपनी बेटी के विवाह सम्बंध करने के लिए साहूकारों से व्याज पर धन न लेना पड़े और वो परिवार भी समाज मे पीड़ित या वंचित श्रेणी का अभिशाप न देखें,। इस पूरे शादी सामूहिक समझ में समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंहभाजपा के दोनों विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत हरिओम वर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा इत्यादि बीजेपी नेता को निमंत्रण तक नहीं दिया गया। इस कारण पूरी बीजेपी लोभी में कार्यकर्ताओं के अंदर जिले के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है

जिला अधिकारी प्रणय सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि जिला समाज कल्याण विभाग के द्वारा जनपद की समस्त नगरीय व ग्रामीद इकाइयों से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के युवक व युवतियों के शादी संबंध तय कराकर आज हिन्दू धर्माबलम्बियों की शादी वेदपाठी ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रोच्चार कर वैदिक रीति से सात वचनों के साथ सात फेरे की रश्म पूरी कराई वही अल्पसंख्यक समुदाय के जोड़ो का निकाह कराकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की गई। वही जिलाधिकारी से मीडिया ने जनपद में प्रभारी मंत्री विधायक जिला अध्यक्ष के ना आने का कारण पूछा तो वह सवालों से बचते नजर आए।


बाइट --प्रणय सिंह ( जिला अधिकारी जनपद कासगंज)


@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2