कोतवाली क्षेत्र के गांव माधुरी के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
क्षेत्र के गांव माधुरी निवासी 22 वर्षीय शोभित पुत्र संजय यादव शनिवार सुबह अपने खेत पर खेती-बाड़ी के काम से गया था। खेत से वापस लौटते समय घने कोहरे में वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और वह उसकी चपेट में आ गया। हादसा इतना भीषण था कि शोभित की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर सिकंदराराऊ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें