थाना सिकंद्राराऊ पुलिस द्वारा भैस चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले 3 पशु चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 2 तमंचे 315 बोर व 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 51,500 रुपये बरामद हुए हैं।
बता दें कि 05.09.2025 को कैलाश पुत्र बाबूराम निवासी मलामई थाना सिकंद्राराऊ जनपद हाथरस द्वारा थाना सिकंद्राराऊ पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि दिनांक 29.07.025 को रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उसकी भैंस चोरी कर ली गयी है । जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सिकंद्राराऊ पर मु0अ0सं0 380/2025 धारा 303(2) बीएनएस. पंजीकृत किया गया था ।
दिनांक 01.12.2025 को अनिल कुमार पुत्र पृथ्वीराज निवासी मौ० गढी बुट्टू खाँ कस्बा,सि०राऊ, सिकन्दराराऊ द्वारा थाना सिकंद्राराऊ पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि दिनाकं 01.12.2025 को अज्ञात चोर द्वारा उसकी भैस को गेट का ताला तोडकर चोरी कर ली गयी है । जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सिकंद्राराऊ पर मु0अ0सं0 537/2025 धारा 305 बीएनएस. पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अदीक्षक हाथरस द्वारा उक्त घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए घटनाओं का सफल अनावरण करने व घटना कारित करने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना सिकंद्राराऊ को निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में आज दिनांक 21.12.2025 को थाना सिकंद्राराऊ पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए भैस चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले 3 पशु चोरों विपिन कुमार उर्फ अजय उर्फ भोला पुत्र जोगेन्द्र निवासी नगला गडरिया थाना हसायन जनपद हाथरस ,आजाद पुत्र मोती निवासी नौरंगाबाद पश्चिमी थाना सि0राऊ जनपद हाथरस एवं अस्तु पुत्र साबिर निवासी नौरंगाबाद पश्चिमी थाना सि0राऊ जनपद हाथरस
को पुरदिलनगर नहर पटरी से गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से 2 तमंचे 315 बोर व 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर व भैस बेचने से प्राप्त 51,500 रुपये बरामद हुए है । अभियुक्तो की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना सिकंद्राराऊ पुलिस द्वारा आवश्यक विघिक कार्यवाही की जा रही है।
@samachar24news



एक टिप्पणी भेजें