नेशनल हाईवे एटा रोड पर स्थित गांव रतिभानपुर के निकट हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार की मौत हो गई।
मृतक की पहचान मेरठ के शास्त्री नगर निवासी 26 वर्षीय अनमोल शास्त्री के रूप में हुई है। अनमोल अपनी बलेनो कार से मैनपुरी से अपने दोस्त रविकांत के साथ मेरठ लौट रहा था। इसी दौरान चालक को अचानक झपकी आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर एक अज्ञात वाहन से टकरा गई। वही इस
हादसे में कार के एयरबैग खुल गए, जिससे कार में सवार अन्य लोग सुरक्षित बच गए, लेकिन अनमोल गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद दूसरा वाहन चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल अनमोल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेज दिया।
@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें