हाथरस ।
खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वाधान में जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय हाथरस द्वारा जिला स्पोर्ट्स में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा 2025 प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाह, पूर्व जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी, जिलाधिकारी अतुल वत्स ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण एवं गुब्बारों को आकाश में उड़ाकर किया। इसके पश्चात मंचासीन जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित अधिकारियों का स्वागत गुलदस्ता भेंट कर एवं पटका पहनाकर किया गया। सेठ हरचरन दास गर्ल्स इंटर कॉलेज की स्काउट गाइड टीम तथा विधानसभावार प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट करते हुए सलामी दी गई।
सांसद द्वारा युवाओं की ऊर्जा का प्रतीक मशाल प्रज्ज्वलित कर खिलाडियों को भेट किया पाँचों विधानसभाओं के दो-दो खिलाड़ियों ने मैदान का चक्कर पूरा किया। इसके पश्चात बालिका खिलाडी ने उपस्थित प्रतिभागियों को शपथ दिलाई कि हम प्रतिज्ञा करते हैं कि, लोकसभा हाथरस की, सांसद खेल स्पर्धा 2025 में, अपने राष्ट्र एवं खेलों के, गौरव एवं शुचिता के सम्मानार्थ, निर्धारित नियमों का, पालन करते हुए, प्रतिभाग करेंगे।
बालक एवं बालिका वर्ग की 400 मीटर रिले दौड़ का शुभारंभ सांसद, जिला अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया तथा सब-जूनियर वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का भी उद्घाटन किया गया। बालक वर्ग की 400 मीटर दौड प्रतियोगिता में राहुल यादव ने प्रथम, ललित कुमार ने द्वितीय व प्रशान्त ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड प्रतियोगिता में रचना ने प्रथम, चंचल कुमारी ने द्वितीय व निधि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांसद व जिला अध्यक्ष ने विजयी खिलाडियों को मेडल पहनाकर व प्रश्सति पत्र देकर सम्मानित किया और बधाई दी।
सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनके मार्गदर्शन और प्रयासों से पूरे देश की 543 लोकसभाओं में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। खेल केवल खेल नहीं होता, बल्कि यह शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक विकास का सशक्त माध्यम है। जब हम खेल के माध्यम से एकत्र होते हैं तो आपसी भावनाएँ जुड़ती हैं, भाईचारा बढ़ता है और समाज को आगे बढ़ाने का कार्य होता है। इस प्रतियोगिता का आयोजन पहले ब्लॉक स्तर पर किया गया, तत्पश्चात ब्लॉक स्तर से विजयी खिलाड़ियों ने विधानसभा स्तर पर प्रतिभाग किया और आज जिला मुख्यालय पर इस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया है, जिसमें हमारे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की है। 400 मीटर दौड़ सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बालिकाओं एवं बच्चों ने जिस लगन और उत्साह के साथ प्रतिभाग किया है, वह अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने विजयी खिलाड़ीयों को बधाई दी साथ ही, कहा कि जो खिलाड़ी किसी कारणवश पीछे रह गए हैं, उनसे कहा कि निरंतर प्रयास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। कहा जाता है कि असफलता हमें यह सिखाती है कि सफलता के लिए और अधिक दृढ़ संकल्प एवं प्रयास की आवश्यकता है। आप पूरे मनोयोग से अभ्यास करते रहें, निश्चित रूप से सफलता आपके कदम चूमेगी। इस सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत कबड्डी, दौड़, फुटबॉल सहित लगभग आठ विभिन्न खेल विधाओं में प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई हैं, जिनमें हमारी जनपद की पाँचों विधानसभाओं के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है। यह प्रतियोगिता कल तक चलेगी और सभी विजेता खिलाड़ियों को मेरी ओर से अग्रिम शुभकामनाएँ। इस अवसर पर उन्होने जिला प्रशासन एवं पूरी आयोजन टीम का भी आभार व्यक्त किया, और कहा कि अधिक से अधिक खिलाड़ियों का पंजीकरण कराते हुए तथा उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के साथ इस प्रतियोगिता को सफल बनाने का कार्य किया है।
जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाह ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी प्रयासों का परिणाम है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे उनके प्रयासों हेतु मैं हृदय से उनका आभार व्यक्त करता हूँ तथा उनका अभिनंदन करता हूँ। खेल स्पर्धाएँ एवं प्रतियोगिताएँ हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी होती हैं। जब हम प्रारंभ से ही दौड़ लगाते हैं, कबड्डी जैसे खेल खेलते हैं, तो इससे शरीर स्वस्थ रहता है और अनेक प्रकार की बीमारियों से बचाव होता है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु यहाँ पधारे सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का हार्दिक अभिनंदन के साथ ही सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में सांसद , जिला अध्यक्ष , उपाध्यक्ष , तथा विशेष रूप से सांसद प्रतिनिधि के कार्यक्रम में सहयोग करने के साथ ही रूपरेखा तैयार करने में प्रशासन का सहयोग करने हेतु आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने अपने व्यस्ततम समय में से समय निकालकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई है। जिलाधिकारी ने बताया कि आज प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चे विभिन्न चरणों में सफल होकर यहाँ तक पहुँचे हैं। ये सभी प्रतिभागी ब्लॉक एवं विधानसभा स्तर के विजेता हैं। सांसद एवं जिला अध्यक्ष द्वारा भी यह बात रेखांकित की गई है कि प्रतिभागिता जीत से अधिक महत्वपूर्ण होती है। आप सभी पहले से ही विजेता हैं, क्योंकि आप यहाँ तक अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर पहुँचे हैं। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताएँ केवल खेल तक सीमित नहीं होतीं, बल्कि यह प्रतिभा, अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को विकसित करने का सशक्त माध्यम होती हैं। जिलाधिकारी ने उदाहरण देते हुए कहा कि आज हमने देखा कि बच्चों ने मात्र दो मिनट के भीतर 400 मीटर की दौड़ पूरी कर ली। बालक एवं बालिकाओं दोनों ने अत्यंत मेहनत और समर्पण के साथ अपनी प्रतिस्पर्धा पूर्ण की। इन बच्चों ने यह संदेश दिया है कि स्वस्थ शरीर ही सशक्त भविष्य की नींव है। जीत और हार खेल का हिस्सा हैं, किंतु खेलों में भाग लेना ही सबसे बड़ा सम्मान है। जिलाधिकारी ने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में इन प्रतिभागियों में से कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाथरस जनपद का नाम रोशन करेगा। यदि कोई खिलाड़ी यह कहे कि उसकी शुरुआत सांसद खेल प्रतियोगिता 2025 से हुई थी, तो यह इस अभिनव पहल की वास्तविक सफलता होगी, जो मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से पूरे देश में संचालित की जा रही है। अंत में जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, क्रीड़ा विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज का अनुकूल मौसम भी इस सफल आयोजन का साक्षी है
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार पूर्वक जानाकरी देते हुये बताया कि सासंद खेल स्पर्धा (ससंदीय क्षेत्र हाथरस) ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं आयोजन किया जा रहा है जिसमें विधान सभा हाथरस, सादाबाद, सिकंदराराऊ, इगलास एवं छर्रा के खिलाडियों द्वारा एथलेटिक्स, वॉलीवॉल, कुश्ती, कबड्डी एवं भारोत्तोलन, फुटवाल, जूडो, बैंडमिन्टन के प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जायेगा। प्रतियोगिता का आयोजन 3 आयु वर्ग सब जूनियर (अण्डर 16 वर्ष), जूनियर (अण्डर 20 वर्ष), सीनियर वर्ग (20 वर्ष से अधिक) के महिला एवं पुरूष वर्ग में किया जाएगा। विजेता खिलाडियों को पुरस्कार राशि का भुगतान उनके खाते में किया जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष सुनील गौतम, पूर्व जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी, सांसद प्रतिनिधि राजेश उर्फ गुड्डू, अनुराग अग्निहोत्री, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, उप क्रीडा अधिकारी, विभिनन स्पर्धाओं के प्रतिभागी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकार बंधु एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे।
@samachar24news



एक टिप्पणी भेजें