सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आचार्य संस्कृति ज्ञान परीक्षा का भव्य आयोजन किया गया। यह परीक्षा विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं संस्कृत ज्ञान परीक्षा ब्रज प्रांत प्रमुख अनिल कुमार सिंह चौहान के कुशल मार्गदर्शन में सुचारू रूप से संपन्न हुई।विद्यालय के सभी आचार्यों और आचार्याओं ने इस परीक्षा में उत्साहपूर्वक प्रतिभा प्रदर्शन किया। परीक्षा के माध्यम से भारतीय संस्कृति के गहन ज्ञान का मूल्यांकन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी विद्वता का शानदार परिचय दिया। प्रधानाचार्य ने आयोजन की सफलता पर सभी का आभार व्यक्त किया तथा संस्कृति संरक्षण के लिए आगे की योजनाओं का उल्लेख किया।यह आयोजन ब्रज क्षेत्र में सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
@samachar24news



एक टिप्पणी भेजें