अवगत कराना है कि दिनांक 11.12.2025 को थाना सिकन्द्राराऊ पर वादी द्वारा सूचना दी कि उसकी पुत्री दिनाँक 11.12.2025 को शाम 05:00 बजे कोचिंग से पढकर घर वापस आ रही थी तभी पुराने डाकखाने वाली गली में स्थित दाऊजी मन्दिर के पास मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लडकों ने छेड़छाड़ कर भाग गये थे। इस सूचना पर वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सिकन्द्राराऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए व महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियुक्तों को चिन्हित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ के नेतृत्व में 5 टीमों का गठन किया गया था तथा एसओजी टीम को भी लगाया गया था । जिसके क्रम मे थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस व एसओजी टीम द्वारा घटना कारित करने वाले आरोपियों की सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन व वीडियो के आधार पर चिन्हित करते हुए आज दिनांक 12.12.2025 को घटना में शामिल 2 अभियुक्तगण अंकुश पुत्र नरेन्द्र निवासी नई कालोनी (जैन कालोनी) कस्वा व थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस व हिमांशू पुत्र पवन यादव निवासी सराय थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तारी के संबंध में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यावही की जा रही है ।
@samachar24news



एक टिप्पणी भेजें