जगदेवपुर के युवक का वायु सेवा में हुआ चयन परिजनों में छाया हर्ष, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत



 

हाथरस के हसायन क्षेत्र के जगदेवपुर के निवासी उत्कर्ष तिवारी का भारतीय वायुसेना में एयरमैन के पद पर चयन हुआ है। गुरुवार को जब परिजनों व ग्रामीणों को इस बात की जानकारी  हुई तो उनमें हर्ष की लहर छा गई। ग्रामीणों के द्वारा युवक के घर पहुंच कर उसे पटका पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2