जिले में दवाओं की सप्लाई से जुड़े एक मामले में ठेकेदार द्वारा प्रभारी डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, शासन को भेजा शिकायती-पत्र, शिकायती पत्र हुआ वायरल।

 हाथरस




हाथरस, जिले में दवाओं की सप्लाई से जुड़े एक मामले में ठेकेदार द्वारा डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए शासन को प्रार्थना-पत्र सौंपा गया है। प्रार्थी तरुण शर्मा ने शिकायत में बताया है कि वह यूवीटो एंटरप्राइज़ेज नामक फर्म के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग में कैंटीन, लैब एवं दवा सप्लाई का काम करता है।


प्रार्थी के अनुसार, उसे नगर स्वास्थ्य केंद्रों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं की आपूर्ति का टेंडर मिला हुआ है। इसी दौरान, तैनात MOIC डॉ. दलबीर सिंह रावत द्वारा लगातार पैसों की मांग की जा रही है। पैसे न देने पर लाइसेंस रद्द कराने व सप्लाई रुकवाने की धमकी दी जाती है।


शिकायत में बताया गया है कि डॉक्टर ने कई बार प्रार्थी और उसकी पत्नी से अपने निजी खाते में अलग-अलग तिथियों पर रुपये जमा कराए, जिसके रिकॉर्ड उनके पास मौजूद हैं। प्रार्थना-पत्र के अनुसार, 13 नवंबर को भी डॉक्टर ने फोन पर गाली-गलौज करते हुए एक लाख रुपये की मांग की और रुपये न देने पर कार्रवाई कराने की बात कही।


प्रार्थी ने यह भी आरोप लगाया है कि डॉक्टर रावत दवाओं की जांच में जानबूझकर कमी निकालते हैं और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं। शिकायत में बताया गया है कि डॉक्टर के कहने पर चेक संख्या 541336 द्वारा 86,000 रुपये सहित कई और भुगतान उनके या उनके परिवारजन के खातों में किए जा चुके हैं।


प्रार्थी का कहना है कि वह लगातार मानसिक तनाव में है और उससे जबरन धन उगाही की जा रही है। इसलिए उसने शासन से अनुरोध किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके।

@samachar24news


बाईट -- राजीव रॉय -- CMO हाथरस

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2