महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना के सामान्य शिविर का शुभारंभ

सिकंदराराऊ           

   गुरुवार को महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन के कुशल दिशा-निर्देशन और राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह के प्रभारत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के तीन दिवसीय सामान्य शिविर का शुभारंभ हुआ। सामान्य शिविर के शुभारंभ के सुअवसर पर महाविद्यालय की आदरणीय प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन ने समस्त प्राध्यापकों की गरिमामयी उपस्तिथि में वॉलिंटियर्स को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को प्रकट करने वाला अपना बौध्दिक मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्रदान किया। सामान्य शिविर के प्रथम दिन वोलियंटर ने स्वच्छ्ता के प्रति जागरुकता उत्पन्न करने के लिए महाविद्यालय एवं उसके समीपवर्ती क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान वोलियंटर ने महाविद्यालय के अग्रवर्ती सड़क मार्ग से गुज़रने वाले नागरिकों को स्वच्छता और उसके लिए आवश्यक उपकरणों के बारे में जागरूक किया। वॉलिंटियर्स ने स्वच्छता अभियान चलाने के क्रम में 'स्वच्छता पर चर्चा सत्र' का भी आयोजन किया, जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रकार से स्वच्छता रखने की विधियों, घरों में सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग रखने, प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने, बाज़ार हेतु बैग का प्रयोग करने, घर एवं गलियों में पानी का जमाव रोकने के प्रति अपने विचार प्रकट किए।

 अंत में प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स द्वारा सेवा भाव एवं स्वच्छता के प्रति नागरिक कर्तव्य जगाने वाले प्रयासों की प्रशंसा की गई।



@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2