कासगंज/मौत के कुआं में करतब दिखाते वक्त कार मै लगी आग।मची अफरा तफरी

मौत के कुएँ  मैं कार से करतब दिखाने  वालों  का हूआ  मौत से सामना ,

चंद सेकिण्ड  की देरी  मैं चली जाती जान 


एंकर -- कासगंज  जनपद  की विश्व  प्रसिद्ध  तीर्थ  स्थली  सोरों  जी मैं लगे मार्गशीष के मेले में  चल रहे मौत के कुँए  के खेल मैं वाइक और कार  से रोमाँच  से भरे करतब दिखा रहे कलाकार्रो  की जान बाल बाल  बची , करतब दिखाते समय कार से चालक का नियंत्रण  खो  गया और असंतुलित  होकर कार पलट  गईं । कार पलटतें ही धुआं उठने लगा। वही कर में बैठे लोग अचानक गाड़ी से कूद कर गिरने लगे। वही नीचे कुए मैं खड़े अन्य करतब दिखाने  वालों  ने ततपरता  से कार के चालक को गाड़ी से बाहर खींच लिया ,इस हादसे का लाइव  वीडिओ मिला है जिसमॅ  साफ़ दिख  रहा हैं कि  चन्द  सेकंड  की देरी  हो  जाती तो कार मै आग लग कर इनकी जान चली जाती।लेकिन सबसे बड़ी तो यह है की यहां नगर पालिका परिषद ब एसडीएम की निगरानी में चल रहा मेला मै किसी भी दुकानदार ब सर्कस वह झूला संचालक के पास आग लगे के फायर सिलेंडर भी नहीं जबकि प्रशासन ने फायर की गाड़ियां तो खड़ी करती है लेकिन जब भविष्य में यदि कभी आग लग गई तो इतनी भीड़ में उन गाड़ियों को घटनास्थल तक ले जाने में प्रशासन के पसीने छूट जाए ।तब तक इस भगदड़ के   दौरान दौरान कई लोगों को जान से हाथ धोना पढ़ सकता है यह पूरी खामियां मेला प्रबंधक वह पुलिस प्रशासन की नजर आती है। अभी कुछ दिन पूर्व अलीगढ़ में लगी  में नुमाइश में झूला टूटने से  बड़ी घटना हो गई थी। तथा पिछले साल लगे सोरों तीर्थ मेले में भी एक झूला टूट भी चुका था क्या प्रशासन बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है।




@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2