जिलाधिकारी ने जनपद में बढ़ते यातायात दबाव, सड़क सुरक्षा उपायों, दुर्घटना-निवारण रणनीतियों और यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु पी.डी., एनएचएआई को दिए निर्देश

हाथरस । 

जिलाधिकारी अतुल वत्स ने पुलिस अधीक्षक  चिरंजीव नाथ सिन्हा के साथ जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को यातायात के नियमों का अनुपालन कराने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में बढ़ते यातायात दबाव, सड़क सुरक्षा उपायों, दुर्घटना-निवारण रणनीतियों और यातायात व्यवस्था को सुचारू संचालन हेतु समीक्षा करते हुये उपस्थित पी.डी., एनएचएआई को निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक स्थलों पर हाई मास्क लाइट, बैरियर, चौड़ीकरण, चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर साइनेज, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत तथा रोड मार्किंग से संबंधित कार्यों को तत्काल पूर्ण कराया जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क दुर्घटना की स्थिति में संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए रात्रि के समय समुचित प्रकाश की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए, साथ ही सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत कराए गए कार्यों में व्यय की गई धनराशि का विवरण लिखित रूप में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने दुर्घटनाओं से संबंधित समस्त सूचनाएं समय से उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

 बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देशों की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए, उनसे संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए ताकि अनावश्यक सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हो सके। 

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर उचित सुधारात्मक कार्य जल्द से जल्द पूरे किए जाएँ। साथ ही, सड़कों पर आवश्यक साइनेज, चेतावनी बोर्ड, स्पीड लिमिट मार्किंग तथा रिफ्लेक्टिव मार्किंग की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि संवेदनशील चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर भीड़-भाड़ वाले मार्गों पर जाम की स्थिति को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएँ।

 जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को बेहतर समन्वय स्थापित कर सड़क सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य करने का निर्देश दिये। 

इस दौरान पुलिस अधीक्षक  चिरंजीव नाथ सिन्हा  ने संबंधित अधिकारियों तथा प्रभारी अधिकारी एनएचएआई को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराए जाने पर जोर दिया और कहा कि सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए, ताकि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने सड़क दुर्घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं में हुई मृत्यु, यातायात विभाग व पुलिस विभाग द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किए जाने हेतु चिन्हित किए गए ब्लॉक स्पॉट तथा ई रिक्शा के संचालन हेतु निर्धारित किए गए मार्गाे के सम्बन्ध में पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया। इसके साथ ही दुर्घटनाओं को कम किए जाने हेतु विचार साझा किए।

 जिलाधिकारी ने ई रिक्शा के संचालन हेतु कार्ययोजना तैयार कर एक से दो मार्गों पर लागू करने के निर्देश दिए। इसके अलावा समस्त उपजिलाधिकारियों व क्षेत्राधिकारी पुलिस ने क्षेत्रवार सड़क सुरक्षा, यातायात अभियान, समस्याओं आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त/ राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस, सीओ ट्रैफिक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, यातायात निरीक्षक, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, पी0डी0 एन0एच0ए0आई0, प्रभारी अधिकारी एनएचएआई आदि उपस्थित रहें।



@@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2