जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेंद्र कुमार उपाध्याय ने प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में दिनांक 31.12.2025 से 14.01.2026 तक शीतकालीन अवकाश के दौरान जनपद के सभी प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाईस्कूल बन्द रहेेंगे। अधिकांश विद्यालयों में ही आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन भी होे रहा है। इन आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चे प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों से भी छोटे होते है। जिलाधिकारी के अनुमोदन के क्रम में शीतकालीन सत्र में घना कोहरा एवं ठण्डी हवा से बचाव के लिए सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर दिनांक 31.12.2025 से 14.01.2026 तक 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों हेतु शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाता है। इसके अतिरिक्त भविष्य में यदि विद्यालयों में अन्य कोई शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाता है तो उस घोषित अवकाश अवधि में भी सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों का अवकाश रहेगा।
इस अवकाश अवधि में सभी आंगनवाड़ी केन्द्र खुले रहेंगे समस्त ऑगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका द्वारा अपने-अपने आंगनवाड़ी केन्द्र पर उपस्थित रहकर पूर्व की भॉति सभी सामुदायिक गतिविधियों, लाभार्थियों को ड्राई राशन का वितरण, टीकाकरण एवं अन्य शासकीय कार्यों का निष्पादन किया जायेगा।
@@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें