थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नूरपुर में झगडे की सूचना पर मौके पर गई पीआरवी गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने व पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने के अभियोग से सम्बन्धित 4 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त प्रकरण मे पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा 2 पुलिसकर्मियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की गयी है ।
अवगत कराना है कि दिनांक 26.12.2025 को इवेंट संख्या 15060 पर कॉलर द्वारा थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के ग्राम नूरपुर में उसके साथ मारपीट करने की सूचना दी थी जिसपर पीआरवी 5698 मौके पर पहुँची तो वहां पर मौजूद लोगों द्वारा पीआरवी कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया व पीआरवी गाडी को क्षतिग्रस्त कर दिया । उक्त प्रकरण में थाना हाथरस जंक्शन पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया ।
जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकंद्राराऊ के कुशल नेतृत्व में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नूरपुर में हुई घटना से सम्बन्धित 4 नामजद अभियुक्तों राजकुमार पुत्र बाबूलाल निवासी नूरपुर थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस भोले शंकर पुत्र ध्यानपाल निवासी नूरपुर थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस, महेंद्र पुत्र भोलेशंकर निवासी नूरपुर थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस एवं गंगाशरण पुत्र ध्यानपाल निवासी नूरपुर थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
@@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें