विद्युत उपकेंद्रपुर नगर पर तैनात क्लर्क की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत, कर्मचारियों में हड़कंप पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सिकंदराराऊ। 

कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत विद्युत उपकेंद्र पुरदिलनगर पर तैनात कैशियर की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। जिससे बिजली घर पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

अलीगढ़ निवासी अशोक कुमार पुत्र विनोद कुमार विद्युत उपकेंद्र पुरदिलनगर पर कैशियर के पर तैनात थे। वह प्रतिदिन की तरह रविवार को सुबह ड्यूटी पर आए थे और कार्यालय में बैठकर कैश काउंटर पर रुपए गिन रहे थे। दोपहर के समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़े, जिससे विद्युत उपकेंद्र पर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

उपखंड अधिकारी शुभम सिंह ने बताया कि कैशियर अशोक कुमार उपकेंद्र पर अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे। उसी समय अचानक तबियत बिगड़ने पर उपस्थित कर्मचारियों द्वारा एंबुलेंस बुलाई गई । एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।



@@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2