सोमवार को महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालय की आदरणीय प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन के कुशल दिशा- निर्देशानुसार एवं कीड़ा प्रभारी डॉ. जितेन्द्र कुमार परमार के प्रभारत्व में महाविद्यालय के 23वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का सफल आयोजन हुआ। वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन ने समस्त प्राध्यापकों की गरिमामयी उपस्थिति में मां शारदे के समझ दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया।
इस अवसर पर सरस्वती वंदना का गायन छात्रा वर्षा एवं कीर्ति ने किया। सरस्वती वंदना के उपरांत समारोह की अध्यक्षा प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट एवं सलामी ली और विगत वर्ष के चैंपियन छात्र राहुल एवं छात्रा संध्या को मशाल प्रज्ज्वलित कर भेंट की। प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन का स्वागत पुष्पमाला एवं बैज लगाकर प्रो. मंजू उपाध्याय ने किया। इस सुअवसर पर स्वागत गीत का गायन कु. कीर्ति ने किया। वार्षिक क्रीड़ा समारोह का सफल एवं उत्कृष्ट संचालन प्रो. मंजू उपाध्याय ने किया।
इस अवसर पर छात्र एवं छात्रा वर्ग में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं जैसे- 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, प्रक्षेप, चक्का भेंक, भाला फेंक, गोला फेंक, रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर आदि का आयोजन किया गया। समारोह के समापन पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन के आशीर्वचन भी प्राप्त हुए। प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन ने समस्त प्रतियोगिताओं में छात्र- छात्राओं द्वारा किए गए उत्कर्ष प्रदर्शन एवं खेल भावना की प्रशंसा की।इस वर्ष क्रीड़ा समारोह के चैंपियन छात्र वर्ग में बी.कॉम. तृतीय वर्ष के छात्र अजाज अख़्तर और छात्रा वर्ग में बी.कॉम. द्वितीय वर्ष की छात्रा पूनम रही।
इस सुअवसर पर प्रो. राम बहादुर, प्रो. विनीता, डॉ. हिमांशु राय, विश्वनाथ प्रताप सिंह एवं अरवेश कुमार, बृजमोहन, राय सिंह, कमल आदि मौजूद थे।
अंत में कार्यक्रम में सहयोग करने हेतु महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा प्रभारी डॉ. जितेन्द्र कुमार परमार ने किया।
@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें