अध्यक्षीय संबोधन में विनय चतुर्वेदी ने कहा कि पत्रकार सम्मेलन के माध्यम से सिकंदराराव क्षेत्र के हम सभी साथियों को वर्ष में एक बार एक साथ बैठने का अवसर मिलता है । इस सम्मेलन को सार्थक करने के लिए सभी पत्रकार बंधु आयोजकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना सहयोग प्रदान करें और अधिक से अधिक संख्या में 12 जनवरी को होने वाले पत्रकार सम्मेलन में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
सम्मेलन के संयोजक मनोज कुमार जादौन ने सभी पत्रकार बंधुओ से सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।
सह संयोजक गौरव पचोरी एवं पुष्पकांत शर्मा ने कहा कि इस वर्ष तहसील स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन अभूतपूर्व होगा। गत वर्ष संयोजक एवं सह संयोजक रहे संदीप पुंडीर तथा पंकज चौधरी ने पिछले वर्ष के कार्यक्रम के आयोजन के बारे में विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया तथा लोगों से अपील की कि इस वर्ष पत्रकार सम्मेलन को गत वर्षों से भी अधिक भव्य बनाया जाए।
इस अवसर पर पंकज चौधरी, सतीश अग्रवाल, पुष्पकांत शर्मा ,बॉबी जाखेटिया, सुभाष यादव, सुरेश सविता, यतेंद्र सिंह, उत्कर्ष पाठक, ब्रजपाल सिंह, नीरज गुप्ता, राजा, कुरैशी, शकील शाह आदि मौजूद थे।
@@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें