हाथरस के आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे-93 पर गांव जरैया मोड़ के पास रोडवेज बस और डीपीएस स्कूल बस के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें दोनों बसों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में स्कूल बस के चालक कालवेंद्र, परिचालक रोहदान सिंह और रोडवेज बस में सवार 65 वर्षीय वृद्ध महिला संतोषी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के समय रोडवेज बस सवारियां लेकर अलीगढ़ से आगरा जा रही थी, जबकि स्कूल बस सासनी से अलीगढ़ की ओर बढ़ रही थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए तत्काल सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और बाधित हुए यातायात को सुचारू करवाया।
@@samachar24news



एक टिप्पणी भेजें