विकास खण्ड मुरसान, जनपद हाथरस स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, टुकसान में एचपीवी (Human Papilloma Virus) टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलायुक्त अलीगढ़ मंडल, श्रीमती संगीता सिंह ने किया।
मंडलायुक्त महोदया ने अपने संबोधन में कहा कि यह उनके लिए भावनात्मक क्षण है, क्योंकि यह कार्यक्रम एक विचार से शुरू होकर आज धरातल पर साकार हुआ है। उन्होंने बताया कि लखनऊ में एक बैठक के दौरान जब एच0पी0वी0 टीकाकरण पर चर्चा हुई थी, तब बजट की सीमाओं के कारण इसे तत्काल लागू करना संभव नहीं हो पाया था। परंतु यह विचार मन में बना रहा कि यदि कुछ बच्चों को भी इस बीमारी से बचाया जा सके तो वह एक बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने कहा कि यह बीमारी एक ऐसी बीमारी है जिससे 9 से 14 वर्ष की आयु की बालिकाओं को समय रहते टीकाकरण द्वारा सुरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उन्हे यह प्रेरणा राज्यपाल महोदया के एक क्रर्यक्रम से मिली। उन्होंने बताया कि एक वैक्सीन की लागत लगभग रू0 5000 होती है, किंतु सामाजिक सहभागिता के माध्यम से इसे रू0 2500 में उपलब्ध कराया गया। यह इस बात का उदाहरण है कि जब समाज और प्रशासन मिलकर कार्य करते हैं तो असंभव भी संभव हो जाता है। उन्होंने बताया कि आज 100 बालिकाओं का टीकाकरण किया जा रहा है तथा भविष्य में यह संख्या लगातार बढ़ाई जाएगी। उन्होंने मंडल के सभी जिलाधिकारियों की सराहना की जिन्होंने इस पहल को पूरी संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ाया। मंडलायुक्त महोदया ने सहयोग देने वाले समाजसेवियों का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि सरकारी योजनाओं के साथ जब निजी सहभागिता जुड़ती है तो स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा मिलती है। उन्होंने कहा कि एचपीवी टीकाकरण बालिकाओं के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है, जिससे भविष्य में सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव संभव है। उन्होंने कहा कि यह पहल केवल एक स्वास्थ्य कार्यक्रम नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य देने का प्रयास है। उन्होंने बालिकाओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे जीवन में आगे बढ़ें, स्वस्थ रहें और समाज व देश का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अतुल वत्स ने कहा कि यह अभियान किसी सरकारी योजना का हिस्सा मात्र नहीं बल्कि एक संवेदनशील प्रशासनिक सोच का परिणाम है। उन्होंने बताया कि यह पहल महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का उदाहरण है और भविष्य में इसे और व्यापक रूप दिया जाएगा। उन्होंने मंडलायुक्त महोदया को आश्वासन दिया कि जनपद में आगे चलकर 1000 से 1500 बालिकाओं को इस योजना से जोड़ा जाएगा। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन में फील्ड स्तर पर कार्यरत अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है और यह प्रयास उसी दिशा में एक सशक्त कदम है।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी कि एच0पी0वी0 वैक्सीनेशन सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम में अत्यंत प्रभावी है तथा यह विश्व के लगभग 155 देशों में लागू है। भारत में भी इसका प्रभावी परिणाम सामने आ रहा है। उन्होंने बताया कि यह संक्रमण कई बार बिना लक्षण के होता है, इसलिए समय पर टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त महोदया, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत दिसंबर माह में जन्मी बालिकाओं को उपहार देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं। साथ ही प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी रोगियों को पोषण पोटली वितरित कर उन्हें गोद भी लिया गया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने मंडलायुक्त महोदया, उपस्थित अधिकारियों, चिकित्सा टीम एवं सहयोगी उद्योग बंधुओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जे0डी0सी0 अलीगढ़, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, चिकित्सा विभाग की टीम, विद्यालय प्रशासन आदि उपस्थित रहे।
@@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें