निधौली कलां 



ग्राम पंचायत निधौली देहात का मौजा नगला उदिया से आगे रामलीला ग्राउंड चौमुखी मंदिर के पास ग्राम पंचायत द्वारा सड़क के दोनों सीटों में नालियां निर्माण नहीं हुई है जिसकी वजह से सड़क पर बदबूदार गंदा पानी बहता रहता है जिसके सामने से गुजरा और उसे पर से निकलना संक्रमण फैलने की संभावना बनी रहती है यह मामला पिछले 20 वर्ष से भी अधिक चला आ रहा है ग्राम पंचायत के लोगों ने कई बार मौखिक और लिखित समस्या से अवगत कराया गया है मगर प्रधानी का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है दूर-दूर तलक कोई भी संभावना नजर नहीं आ रही है लोग नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हैं सड़क पर नाली के पानी की वजह से गड्ढे हो चुके हैं तीन बार सड़क का निर्माण हुआ है पर घरों से निकलने वाला गंदा और बदबूदार पानी की वजह से रोड में गड्ढे हो चुके हैं पूरा रोड गढ़ों में तब्दील बना हुआ है उसे पर वहां के गिरने और फिसलने की संभावना बनी रहती है लोग कई बार  बदबू और गंदे पानी पर गिरने से चोट भी लग जाती है दूसरी ओर कासमपुर रोड मनोर रोड जुगराज सिंह के घर के सामने भी साल के 365 दिन नालियों का पानी सड़कों पर बहता रहता है और सफाई नहीं होने की वजह से वहां रोड से निकलना भी बड़ा मुश्किल हो जाता है थाना मार्ग पर नालियां का पानी सड़क पर बहने की वजह से चारों तरफ संक्रमण फैलने की संभावना बनी रहती है चार-चार-पांच महीने गुजर जाने के बाद भी नालियों की सफाई नहीं होती है ओवरलोड होने की वजह से नालियों का पानी सड़क पर सड़कों पर बहने लगता है जिसकी वजह से बीमारियां फैलने की संभावना हमेशा ही बनी रहती हैं हालात बस से बत्तर होती जा रही है स्थानीय लोग बेहद परेशान बने हुए हैं


नालियों के निर्माण के लिए समस्या प्रस्तावित की जा चुकी है मगर नालियों में भरी हुई गंदगी और ओवरलोड होने की वजह से हो रहे दुष्ट वातावरण के लिए सफाई कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी


 प्रेमवती कुशवाहा  प्रधान निधौली देहात

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2