जलेसर। विधानसभा जलेसर के पाम ट्री रिसॉर्ट में रविवार को भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में 'अटल स्मृति सम्मेलन' का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान मतदाता गहन पुनरीक्षण (एस.आई.आर. 2025-26) विधानसभा द्वितीय कार्यशाला भी आयोजित की गई, जिसमें आगामी चुनावों की तैयारी और संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर भारद्वाज उपस्थित रहे। उनके साथ डीसीबी चेयरमैन प्रत्येंद्र पाल सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेश वार्ष्णेय, रमेश पाल सिंह, अवागढ़ चेयरमैन महेश पाल सिंह और कार्यक्रम संयोजक राजेश सरानी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मतदाता पुनरीक्षण पर जोर
सम्मेलन के दौरान वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। साथ ही, मतदाता पुनरीक्षण कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए कि वे घर-घर जाकर मतदाता सूची को दुरुस्त करने और नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के कार्य में तेजी लाएं।
प्रमुख पदाधिकारियों की सहभागिता
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष शीलेश गौतम, जिला उपाध्यक्ष पम्मी ठाकुर, जिला मंत्री रामजी लाल राजपूत, चेयरमैन प्रतिनिधि (जलेसर) संजीव वर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि (निधौली कला) मोनी गुप्ता और व्यापार मंडल अध्यक्ष आदित्य मित्तल ने भी अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में संगठन को और अधिक सक्रिय बनाने का संकल्प लिया।
@@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें