रावत शिक्षा समिति द्वारा दिव्यांग बच्चों को गर्म कपड़े वितरित

हाथरस। 

रावत शिक्षा समिति दिव्यांग निशुल्क आवासीय विद्यालय प्रशिक्षण केन्द्र हाथरस के दिव्यांग बच्चों को संस्था के अध्यक्ष संस्थापक डॉ एम एल रावत व जिला अध्यक्ष राजमाला दिव्यांग जन विकास संगठन दिव्यांग सेना ने आवासीय विद्यालय प्रशिक्षण केन्द्र पर शिक्षा प्राप्त कर रहे दिव्यांग बच्चों को स्वेटर ,जैकेट ,हाथ व पैर के मोजे, टोपा आदि वितरण किए। उक्त गर्म कपड़े प्राप्त कर सभी छात्रों के चहरे खिल उठे, वहीं प्रमोद कुमार कटारा, अमीत रावत फिरोजाबाद द्वारा बच्चों को गजक, रेवड़ी, मूंगफली, मिष्ठान वितरित की। 

डॉ रावत ने कहा कि ठंड व कोहरा के कारण विद्यालय की छुट्टी व आवासीय के बच्चों को घर भेजने का निर्णय लिया। संस्था अपने दान दाताओं का सहयोग समय समय पर लेती रहती है और समाज के दानदाता सहयोग प्रदान करते रहते हैं और संस्था सभी का आभार व्यक्त करती है । 

प्रमोद कुमार कटारा व अमित रावत फिरोजाबाद ने भी अपने विचार व्यक्त करते कहा कि इन दिव्यांग बच्चों की सेवा इश्वर की पूजा समान है। सेवा भाव से किया दान कभी बेकार नहीं जाता‌ । यह सोचने समझने कि आवश्यकता है संस्था पर आज आने से ऐसा लगता है कि ईश्वर की महान कृपा है, हम आज इनके बीच में हैं। डॉ रावत जेसे सेवा भाव रखने वाले लोग और आगे आएं। 

उक्त कार्यक्रम में डॉ एम एल रावत, राजमाला, हेमा, संध्या कुमारी, रानी, प्रीती, गोरव, कल्पना, अर्चना भारद्वाज, दीपक शर्मा, एसपी उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।



@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2